आज छब्बीस जनवरी है, और ये दिन भारत के संविधान के पहली बार लागू होने का दिन है, पर आज देश की हालत देखकर लगता नहीं कि यहाँ नियमों और कानूनों की क़द्र करने वाले ज्यादा लोग रह गए हैं। पर किसी महात्मा ने कहा था " जो बदलाव तुम दुनिया में देखना चाहते हो, वो बदलाव खुद बनो" तो आज हम कम से कम खुद से तो ये वायदा कर ही सकते हैं कि हम नियमों का सम्मान करेंगे, उनका पालन करेंगे; फिर वो चाहे सड़क पे चलने का नियम हो, या शिक्षकों का लगाया हुआ कक्षा में बात न करने का नियम। और अगर हम सब अपने अपने हिस्से का इतना काम करते गए तो एक दिन ज़रूर भारत में नियम व्यवस्था बहाल होगी।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं !
Today is the 26th of January, and this day is of special significance in the history of India, as it is this very day in 1952 when the Indian Constitution was launched, but seeing the chaos in the country right now, it doesn't seem to me that there are a lot of people who really give a damn about the rules here. But a Mahatma had once said " Be the change which you want to see in the world". So let us promise ourselves today that from now on, we would respect the rules, follow them. It might be as trivial as following the rule of no talking in your class, or it might be the traffic rules. If we just start this small step from our side, then one day indeed there shall be order and peace in India.
Happy Republic Day everyone!!!