ये वो कोना है जहां मैं अपने मन की ढेर सारी बातें लिखती हूँ. यहाँ किस्से हैं, कहानियाँ हैं, कवितायें भी हैं, कुछ आपबीती है, कुछ मन गढ़ंत भी है.