हर अंधकार के बाद आएगा उजाला,
ये चक्र ही है कुदरत का कायदा.
निराशा के समुन्दर में डूबे तो क्या,
आशा के द्वीप मिलेंगे, मेरे मन तू देखना.
तेरे जीवन की गाथा लिख रहा है परमात्मा,
एक दरवाज़ा हुआ ग़र बंद, नए रास्ते पे चल पड़ना.
हर आंसू जो तुने बहाया, बना है एक मोती,
एक दिन उनकी तू पहनेगा माला, मेरे मन तू देखना.
No comments:
Post a Comment